पूरे देश में ऑक्सीजन की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। देश में इस वक्त ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्य केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई है लेकिन इससे भी कमी पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में DRDO ने भारत के पहले हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ते हुए ऑक्सीजन बनाने की तकनीक से इसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया है.
An on-board oxygen technology used in India’s Light Combat Aircraft Tejas can now be used to mitigate the acute shortage of oxygen cylinders as India faces the worst crisis with a nationwide spike in cases like never before.
#FighterJetTejas #RajnathSingh #OneindiaHindi